भोजपुरी गायक मिठ्ठु मार्शल की मां की हत्या, बहू पर लगा हत्या का आरोप

मोतिहारी :मुफस्सिल थाने के बतरौलिया निवासी प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मिठ्ठु मार्शल की 50 वर्षीय मां सुजाता देवी की हत्या किये जाने का खुलासा शुक्रवार को हुआ. हत्या का आरोप सुजाता देवी की बड़ी पतोहू दीपिका देवी पर लगाया गया है. पुलिस ने आरोपित दीपिका को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. घटना में कुछ और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 1:04 PM

मोतिहारी :मुफस्सिल थाने के बतरौलिया निवासी प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मिठ्ठु मार्शल की 50 वर्षीय मां सुजाता देवी की हत्या किये जाने का खुलासा शुक्रवार को हुआ. हत्या का आरोप सुजाता देवी की बड़ी पतोहू दीपिका देवी पर लगाया गया है. पुलिस ने आरोपित दीपिका को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. घटना में कुछ और लोगों का हाथ बताया जा रहा है. थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

दीपिका के ससुर का कहना है कि वह बुधवार रात मैं घर से बाहर सोया था. सुबह घर आया, तो दीपिका ने कहा कि मां की गिरने से मौत हो गयी है. लेकिन, उसके तीन साल के बेटे डबलू ने राज खोलते हुए कहा कि मां और दो अन्य लोगों ने मिल कर दादी को टॉर्च व ईंट से मार कर हत्या की है. उसके बाद घर की छानबीन किये जाने पर घर के पीछे ईंट से दबा कर रखा गया खून से सना कपड़ा बरामद हुआ है. दीपिका का पति और भोजपुरी गायक मिठ्ठु मार्शल का बड़ा भाई गुड्डू झा शराब पीने के आरोप मे जेल में था. सुजाता देवी अपने बेटे का जमानत कराना चाहती थी, जबकि दीपिका जमानत कराये जाने के खिलाफ थी. वह नहीं चाहती थी कि उसका पति जेल से बाहर निकले. कयास लगाया जा रहा है कि दीपिका का किसी दूसरे मर्द से अवैध संबंध है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मालूम हो कि भोजपुरी गायक मिठ्ठु मार्शल के गुरुवार रात पहुंचने के बाद मामला सामने आया.

Next Article

Exit mobile version