मोतिहारी /घोड़ासहन : थाना के कदमवा गांव निवासी किसान सुरेंद्र राय हत्याकांड के फरार अभियुक्त रामविलास साह के घर से पुलिस ने ग्यारह राउंड एसएलआर का जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस रामविलास के घर कुर्की करने गयी थी. इस दौरान उसके घर में छुपा रखी गयी एसएलआर की गोली, खोखा व अन्य आपत्तिजनक समान बरामद हुआ. किसान सुरेंद्र राय की हत्या में रामविलास सहित उसका पुत्र अवधेश साह व विजय साह आरोपित है.
पुलिस का कहना है कि विजय साह कुख्यात कुणाल सिंह का शागिर्द है. पुलिस को शक है कि कुणाल अपना हथियार व कारतूस विजय के घर में ही छुपा कर रखता है. हालांकि पुलिस विजय का नेपाली अपराधियों से कनेक्शन की बात से भी इंकार नहीं कर रही. इसकी भी छानबीन पुलिस कर रही है. छौड़ादानो इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि एसएलआर की गोली बरामदगी मामले में रामविलास सहित उसके पुत्र अवधेश व विजय के विरूद्ध आर्म्सएक्ट का मामला दर्ज किया गया है.
बताते चले कि 28 सितंबर को जमीन विवाद में किसान सुरेंद्र राय की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. हत्या का आरोप एलआइसी एजेंट रामविलास सहित उसके दो पुत्रों पर लगा था. फरारी की स्थिति में न्यायालय से कुर्की का आदेश निर्गत था. दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस शुक्रवार से उसके घर की कुर्की कर रही है. इस दौरान शनिवार को एसएलआर की गोली बरामद की गयी.