मोतिहारी : सेंट्रल जेल में एसपी ने की छापेमारी, कई आपत्तिजनक चीजें बरामद
मोतिहारी : स्थानीय सेंट्रल जेल में रविवार की अहले सुबह जिला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर कई आपत्तिजनक समान बरामद किये हैं. कुख्यात अपराधियों के वार्ड से आठ स्मार्टफोन, करीब 40 हजार रुपये नकद सहित अन्य समान जब्त किये गये हैं. छापेमारी एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व कर रहे थे. […]
मोतिहारी : स्थानीय सेंट्रल जेल में रविवार की अहले सुबह जिला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर कई आपत्तिजनक समान बरामद किये हैं. कुख्यात अपराधियों के वार्ड से आठ स्मार्टफोन, करीब 40 हजार रुपये नकद सहित अन्य समान जब्त किये गये हैं. छापेमारी एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व कर रहे थे.
पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि जिले में हो रहे अपराध की मॉनीटरिंग सेंट्रल जेल से हो रही है. जेल के अपराधी स्मार्टफोन से मैसेज कर अपने शागिर्दों से होनेवाले अपराध को अंजाम दे रहे हैं. सूचना के बाद एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब ढाई बजे रात को जेल में छापेमारी शुरू की. छापेमारी सुबह छह बजे तक चली. इस दौरान जेल में करीब चार घंटे तक हड़कंप मचा रहा. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामला गंभीर है. जेल मे मोबाइल कैसे और कौन पहुंचा रहा है, इसकी छानबीन की जा रही है. दोषियो के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.