खानपुर : थाना क्षेत्र के रजवाड़ा में किशोरी की हत्या कर दी गयी. गांव स्थित एक बगान से सोमवार की शाम पुलिस ने किशोरी का शव बरामद किया है. हत्या धारदार हथियार से की गयी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
छेड़खानी का लगाया था आराेप, हत्या
खानपुर : थाना क्षेत्र के रजवाड़ा में किशोरी की हत्या कर दी गयी. गांव स्थित एक बगान से सोमवार की शाम पुलिस ने किशोरी का शव बरामद किया है. हत्या धारदार हथियार से की गयी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच […]
घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त किशोरी रविवार की रात से घर से गायब थी. सोमवार की शाम करीब चार बजे पुलिस ने उसका शव बगान में बरामद किया. उसके शरीर पर तेज धारदार हथियार से वार के कई निशान मिले हैं. इस संबंध में मृतका के परिजनों का बताना है कि किशोरी ने गत 22 सितंबर को एसडीओ समस्तीपुर के न्यायालय में आवेदन देकर गांव के कुछ लोगों पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया था. इसको लेकर शनिवार को खानपुर थाना के एक पुलिस पदाधिकारी जांच करने गांव गये थे.
बताया गया है कि इसके बाद रविवार की रात करीब 11 बजे किशोरी के परिजनों के साथ उक्त आरोपितों का विवाद हुआ था. इसके बाद से किशोरी अपने घर से गायब थी. खोजबीन में जुटे परिजनों ने बगान में लाश को देखकर पुलिस
खानपुर में दुष्कर्म…
को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत, एसआइ अजीत कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच अपराधियों की खोजबीन में जुट गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. वैसे पुलिस जांच कर रही है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement