पूर्वी चंपारण : एएनएम ने सेवा स्थायी करने व समान वेतन को लेकर डीएम को घेरा, तालाबंदी से चरमरायी स्वास्थ्य सेवाएं
मोतिहारी : मांगों के समर्थन में आक्रोशित एएनएम ने पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी का पीपराकोठी में मंगलवार की सुबह घेराव किया. साथ ही एएनएम ने केंद्र सरकार के कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष, ओपीडी आदि सेवाओं का भी बहिष्कार किया. जानकारी के मुताबिक, पीपराकोठी स्वास्थ्य केंद्र पर जिले में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम […]
मोतिहारी : मांगों के समर्थन में आक्रोशित एएनएम ने पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी का पीपराकोठी में मंगलवार की सुबह घेराव किया. साथ ही एएनएम ने केंद्र सरकार के कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष, ओपीडी आदि सेवाओं का भी बहिष्कार किया.
जानकारी के मुताबिक, पीपराकोठी स्वास्थ्य केंद्र पर जिले में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार से होनी है. इस मौके पर उपस्थित एएनएम ने सेवा स्थायी करने, समान कार्य के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी रमण कुमार का घेराव किया. एएनएम को आक्रोशित होता देख जिलाधिकारी को गाड़ी से उतर दूसरी गाड़ी का सहारा लेना पड़ा. साथ ही एएनएम ने मिशन इंद्रधनुष का बहिष्कार करने के साथ, स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी आदि सेवाएं बाधित करते हुए कार्य करने से इनकार कर दिया. स्वास्थ्य केंद्र पर तालाबंदी किये जाने से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गयी हैं.
मिशन इंद्रधनुष केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले आठ अक्टूबर को गुजरात के बडनगर से इस योजना की शुरुआत की थी. मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों को 10 जानलेवा बीमारियों (डिप्थेरिया, काली खांसी, टिटनस, पोलियो, तपेदिक, हेपटाइटिस-बी आदि) से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाना है.