दो पट्टीदारों में हुई मारपीट, छह जख्मी
चिरैया (मोतिहारी). थाने क्षेत्र के धरहरवा गांव में छत पर सूखने के लिए रखे गये साड़ी को एक शरारती बच्चे द्वारा ब्लेड से काटने को लेकर दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई हैं. मारपीट में एक महिला समेत आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों को चिरैया पीएचसी के डॉक्टरों ने […]
चिरैया (मोतिहारी). थाने क्षेत्र के धरहरवा गांव में छत पर सूखने के लिए रखे गये साड़ी को एक शरारती बच्चे द्वारा ब्लेड से काटने को लेकर दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई हैं. मारपीट में एक महिला समेत आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों को चिरैया पीएचसी के डॉक्टरों ने मोतिहारी रेफर कर दिया हैं. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
सुखाड़ी साह द्वारा दर्ज करायी गयी एफआइआर में रामनारायण साह, कांति देवी, रवींद्र साह, किरण देवी,धर्मेंद्र साह, सुनीता देवी व अवनीश साह को आरोपित किया गया हैं. इन लोगों पर साढ़े बारह हजार रुपये सहित मंगल सूत्र छीनने का आरोप हैं. वही रामनारायण साह द्वारा दर्ज करायी गयी एफआइआर में दिलीप साह, सुखाड़ी साह, रंजीत साह, नंदलाल साह, संजीत साह, रंगीला देवी,सिया देवी व सोना देवी को आरोपित किया गया हैं. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही हैं.