Advertisement
संग्रामपुर में बाजार से घर लौट रहे व्यक्ति को हमलावरों ने गोली मारी
मोतिहारी/संग्रामपुर : बाजार से घर लौट रहे संग्रामपुर पश्चिमी टोला निवासी सत्यदेव तिवारी को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया. गोली उनके सिर व जांघ में लगी है. घायल को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है. मिली जानकारी के […]
मोतिहारी/संग्रामपुर : बाजार से घर लौट रहे संग्रामपुर पश्चिमी टोला निवासी सत्यदेव तिवारी को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया. गोली उनके सिर व जांघ में लगी है. घायल को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है.
घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार की एसएच- 74 के समीप देर शाम की है. गोली लगने के बाद उन्हें स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ घनश्याम रॉय ने बताया कि श्री तिवारी के सिर व जांघ में दो गोली मारी गई है, जिसमें एक गोली निकाल दिया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर कर रही है.
पुलिस सूत्रों व ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, श्री तिवारी को पुत्र नहीं है. उन्हें दो पुत्री है जिसके वे शादी कर चुके हैं. उनके जमीन पर कब्जा के लिए पट्टीदारी में अक्सरा विवाद होता रहता है. एक बार इन्हें जहर देकर मारने का भी प्रयास किया गया था. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि जख्मी को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है़ मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement