प्रसूता की मौत के बाद नर्सिंग होम में तोड़फोड़
मोतिहारी : शहर के जानपुल चौक स्थित एक नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया. नर्सिंग सहित चिकित्सक की गाड़ी को तोड़ डाला. परिजनों का आक्रोश देख चिकित्सक सहित सारे कर्मी फरार हो गये. घटना शुक्रवार रात 8:30 बजे के बाद की है. सूचना पर नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार […]
मोतिहारी : शहर के जानपुल चौक स्थित एक नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया. नर्सिंग सहित चिकित्सक की गाड़ी को तोड़ डाला. परिजनों का आक्रोश देख चिकित्सक सहित सारे कर्मी फरार हो गये. घटना शुक्रवार रात 8:30 बजे के बाद की है.
सूचना पर नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने पहुंच नाराज लोगों को समझा कर शांत कराना चाहा,
लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. बताया जाता है कि चैलाहा की सेराजुल िमयां की पत्नी को उसके परिजन प्रसव के लिए नर्सिंग मे भर्ती कराये थे. इस दौरान उसकी मौत हो गयी. उसका पति बाहन रहता है. आधे घंटे चिकित्सक का नर्सिंग होम परिसर रणक्षेत्र में बदला रहा. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दी. पुिलस मौके पर पहुंच गयी है.