शपथपत्र नहीं दिया, तो बंद होगा वेतन
कोटवा : प्रखंड क्षेत्र के सरकारी कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों को 19 नवंबर तक शपथ पत्र देकर बताना होगा की उनका परिवार खुले में शौच नहीं करता है. शपथ नहीं देने वाले कर्मियों का वेतन एवं मानदेय बंद कर दिया जायेगा. साथ ही वैसे लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जायेगा. […]
कोटवा : प्रखंड क्षेत्र के सरकारी कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों को 19 नवंबर तक शपथ पत्र देकर बताना होगा की उनका परिवार खुले में शौच नहीं करता है. शपथ नहीं देने वाले कर्मियों का वेतन एवं मानदेय बंद कर दिया जायेगा. साथ ही वैसे लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जायेगा. प्रखंड कार्यालय द्वारा पत्र के माध्यम से सभी को आगाह किया गया है. शपथ पत्र की मांग प्रखंड द्वारा पूर्व में भी पत्र जारी कर की गयी थी. प्रखंड को 30 दिसंबर तक खुले में शौच मुक्त कराने का लक्ष्य रखा गया है. बीडीओ मो. सज्जाद ने बताया कि वैसे कर्मियों का मानदेय बंद करते हुए निलंबन के लिए लिखा जायेगा. उन्होंने बताया कि लगभग 75 प्रतिशत कर्मियों द्वारा शपथ पत्र दे दिया गया है.