केस की पैरवी करने आये युवक से फाइल छीनी

मोतिहारी : न्यायालय में केस की पैरवी करने आये मीरहसन हुसैन को उसके रिश्तेदारों ने मारपीट कर घायल कर दिया. उससे केस की फाइल व एक हजार कैश भी छीन लिया. घटना मंगलवार सुबह करीब दस बजे की है. घटना को लेकर रक्सौल हरदिया कोठी निवासी मीरहसन ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 4:16 AM

मोतिहारी : न्यायालय में केस की पैरवी करने आये मीरहसन हुसैन को उसके रिश्तेदारों ने मारपीट कर घायल कर दिया. उससे केस की फाइल व एक हजार कैश भी छीन लिया. घटना मंगलवार सुबह करीब दस बजे की है. घटना को लेकर रक्सौल हरदिया कोठी निवासी मीरहसन ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने रक्सौल हरदिया नयका टोला के जोहरा खातून, शहनाज खातून व वकील मियां को आरोपित किया है. नगर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मीरहसन ने पुलिस को बताया है कि भरन-पोषण के केस में पैरवी करने न्यायालय आया था. अपने अधिवक्ता से मिलने जेपी हॉल में जा रहा था. इस दौरान उपरोक्त आरोपियों ने धक्का मार सीढी से गिरा दिया, उसके बाद मारपीट कर घायल कर दिया. केस की फाइल व पॉकेट से पैसा छीन लिया. केस में पैरवी करने आने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि छानबीन के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version