खेतीबाड़ी से करता था भरण-पोषण
मधुबन : गांव से बस सवार होकर मोतिहारी जा रहे सुजीत सिंह की मौत बस के छत से गिरने से हो गयी. मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया. मृतक सुजीत सिंह गांव के रामदेव सिंह व मीना देवी के तीन पुत्रों में सबसे बड़े थे. खेतीबाड़ी कर जीविकोपार्जन करने वाला सुजीत मंगलवार […]
मधुबन : गांव से बस सवार होकर मोतिहारी जा रहे सुजीत सिंह की मौत बस के छत से गिरने से हो गयी. मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया. मृतक सुजीत सिंह गांव के रामदेव सिंह व मीना देवी के तीन पुत्रों में सबसे बड़े थे. खेतीबाड़ी कर जीविकोपार्जन करने वाला सुजीत मंगलवार को किसी काम से मोतिहारी जा रहा था, जो सुबह में चोरमा चौक से बस में भीड़ होने के कारण छत पर चढ़ गया. सिरसा मध्य विद्यालय के पास वह अचानक छत से गिरा और उसकी मौत हो गयी.
पत्नी, मां-बाप व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल : सुजीत की मौत की खबर घर आते ही परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी रिंकू देवी, पिता व मां मीना देवी व सुजीत के दोनों बच्चे शुभम 16 व सूरज 13 के करुण क्रंदन से आसपास के लोग भावना पर काबू नहीं रख पाये. पूरे परिवार में कोहराम मच गया. 35 वर्षींय सुजीत तीन भाईयों में सबसे बड़ा था. जिसका पोस्टमार्टम के बाद गांव शव आते गांव में भी शोक की लहर दौड़ गयी.