पिकअप सहित 13 मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी : मुफस्सिल पुलिस ने भितहां रेलवे क्रॉसिंग के पास से पिकअप सहित 13 मवेशी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मवेशी तस्करों में तुरकौलिया थाने के कवलपुर गांव का इशराइल मियां व कचहरी टोला का अनिश आलम है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि […]
मोतिहारी : मुफस्सिल पुलिस ने भितहां रेलवे क्रॉसिंग के पास से पिकअप सहित 13 मवेशी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मवेशी तस्करों में तुरकौलिया थाने के कवलपुर गांव का इशराइल मियां व कचहरी टोला का अनिश आलम है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि तस्कर पीकअप नंबर बीआर05जी/5741 से मवेशी लेकर जा रहे है. सूचना के आधार पर भितहां रेलवे क्रॉसिंक के पास पुलिस टीम को फिल्डिंग में लगाया गया. इस दौरान पीकअप सहित 13 मवेशी के साथ दोनों तस्कर पकड़े गये. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ चल रही है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ दारोगा मनोज कुमार, जमादार भिखारी राम सहित अन्य शामिल थे.