ऑटो व बाइक की टक्कर में व्यक्ति की मौत
मोतिहारी : शहर के मोतीझील पथ पर ऑटो व बाइक की टक्कर में 40 वर्षीय मैनुल होदा की मौत हो गयी. मृतक तुरकौलिया थाने के फतेह टोला गांव का रहने वाला था. नगर पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच बाइक को जब्त कर लिया, जबकि चालक ऑटो लेकर फरार हो गया. पुलिस शव […]
मोतिहारी : शहर के मोतीझील पथ पर ऑटो व बाइक की टक्कर में 40 वर्षीय मैनुल होदा की मौत हो गयी. मृतक तुरकौलिया थाने के फतेह टोला गांव का रहने वाला था. नगर पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच बाइक को जब्त कर लिया, जबकि चालक ऑटो लेकर फरार हो गया. पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. नगर थाना के दारोगा नागेंद्र सहनी ने बताया कि पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
घटना को लेकर मृतक के भाई कमरूल होदा ने आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसका भाई जैनुल शुक्रवार की सुबह बाइक लेकर घर से शहर आने के लिए निकला. मीना बाजार में उसे काई कोम था.मीना बाजार जाने के दौरान मोतीझील पथ पर विपरित दिशा आ रही ऑटो चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे जैनुल की मौत हो गयी. इधर घटना की खबर घर पहुंची उसकी पत्नी अंगूरी खातेन दहार मार रोने लगी. वहीं पुत्र आशिक अनवर का भी रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.