डॉक्टर के घर से छह लाख की चोरी
मोतिहारी : पुलिस की तमाम प्रयास के बाद भी शहर में चोरी की घटनाएं नहीं थम रही. पुलिस दावा करती है कि शहर में नाइट पेट्रोलिंग चुस्त-दुरुस्त हो रही है. बावजूद चोर चोरी कर आसानी से फरार हो जाते हैं. बुधवार की रात शहर के श्रीकृष्ण नगर में डाॅ अमित कुमार के घर भीषण चोरी […]
मोतिहारी : पुलिस की तमाम प्रयास के बाद भी शहर में चोरी की घटनाएं नहीं थम रही. पुलिस दावा करती है कि शहर में नाइट पेट्रोलिंग चुस्त-दुरुस्त हो रही है. बावजूद चोर चोरी कर आसानी से फरार हो जाते हैं. बुधवार की रात शहर के श्रीकृष्ण नगर में डाॅ अमित कुमार के घर भीषण चोरी की घटना पुलिस के दावे की पोल खोलने के लिए काफी है. चोरों ने उनके घर में प्रवेश कर बगल वाले कमरे में घुस आलमीरा का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित करीब छह लाख की संपत्ति चुरा ली.
सुबह डॉक्टर की नींद खुली तो बगल के कमरे का नजारा देख उनके होश उड़ गये. उन्होंने तत्काल घटना की सूचना नगर पुलिस को दी. नगर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन चोरों तक पहुंचने का कोई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है.
उन्होंने पुलिस को बताया है कि श्रीकृष्ण नगर दारोगा लॉज के बगल में सोमेश्वर सिंह के मकान में किराया पर रहते हैं. बुधवार की रात चोरों ने घर में घुस कर तीन लाख 40 हजार कैश, दो लाख का आभूषण, लैपटॉप, टैबलेट, घड़ी, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान चुरा लिया. उन्होंने बताया है कि बैंक से तीन लाख 40 हजार होम लोन लेकर घर में रखा था. नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.