पूर्वांचल एक्सप्रेस में दो लोग गिरफ्तार
मोतिहारी : सुगौली-सेमरा स्टेशन के बीच पूर्वांचल एक्सप्रेस में अनाधिकृत रूप से अवैध वेडिंग करते दो वेंडर पकड़े गये. आरपीएफ टीम ने शुक्रवार को दोनों वेंडर को न्यायिक हिरासत में बेतिया रेल न्यायालय भेजा दिया. पकड़ा गया वेंडर में वीरेंद्र महतो रामगढ़वा थाना के सिसवनीया व श्याम कुमार कल्याणपुर के चकिया का रहने वाला है. […]
मोतिहारी : सुगौली-सेमरा स्टेशन के बीच पूर्वांचल एक्सप्रेस में अनाधिकृत रूप से अवैध वेडिंग करते दो वेंडर पकड़े गये. आरपीएफ टीम ने शुक्रवार को दोनों वेंडर को न्यायिक हिरासत में बेतिया रेल न्यायालय भेजा दिया. पकड़ा गया वेंडर में वीरेंद्र महतो रामगढ़वा थाना के सिसवनीया व श्याम कुमार कल्याणपुर के चकिया का रहने वाला है. जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप वर्णवाल ने दी.