अपराध रोकने में सरकार विफल
मोतिहारी : अपराध नियंत्रण में सरकार को विफल बताते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मोतिहारी में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुनमुन जायसवाल के पुत्र की हत्या दुखद घटना है. इसमें शामिल अपराधियों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करें. उन्होंने कहा कि जो सरकार अपराध नियंत्रण का दावा कर रही है वहां […]
मोतिहारी : अपराध नियंत्रण में सरकार को विफल बताते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मोतिहारी में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुनमुन जायसवाल के पुत्र की हत्या दुखद घटना है. इसमें शामिल अपराधियों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करें. उन्होंने कहा कि जो सरकार अपराध नियंत्रण का दावा कर रही है वहां दिनों दिन अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, जो चिंतनीय है.
सूबे में अपराधियों का बोलबाला : मोतिहारी. बिहार में अपराधियों का बोल-बाला बढ़ गया है. आये दिन जिले के किसी कोने में दिन प्रतिदिन हत्या का सिलसिला चल रहा है. उक्त बातें प्रेस को जारी विज्ञप्ति में राजद के पूर्व अध्यक्ष बच्चा प्रसाद यादव ने कही. इधर, भाकपा माले ने भी घटना की निंदा करते हुए हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने व परिजनों को 25 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है.
जिला कमेटी सदस्य विष्णुदेव प्रसाद यादव, भैरवदयाल सिंह, राघव साह ने संयुक्त बयान में कहा कि दिनदहाड़े हत्या की घटना से साबित हो गया कि सूबे में सरकार का सुशासन का दावा ध्वस्त हो चुका है.