Loading election data...

VIDEO : कांग्रेस नेता पुत्र की हत्या के विरोध में कांग्रेस ने बंद कराया मोतिहारी शहर, विपक्षी दल भी सड़क पर उतरे

मोतिहारी : कांग्रेस नेता के पुत्र छोटू जायसवाल की हत्या के विरोध में सोमवार को कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर को बंद कराया. बंदी को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समर्थन में सरकार के तमाम विरोधी दल व व्यवसायिक संगठन सड़क पर उतर आये. वहीं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इधर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2017 1:26 PM

मोतिहारी : कांग्रेस नेता के पुत्र छोटू जायसवाल की हत्या के विरोध में सोमवार को कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर को बंद कराया. बंदी को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समर्थन में सरकार के तमाम विरोधी दल व व्यवसायिक संगठन सड़क पर उतर आये. वहीं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इधर, सांसद पप्पू यादव भी सोमवार को मोतिहारी पहुंचे और बंद का समर्थन किया.

इस मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. हत्या और लूट की घटनाओं को सरेआम अंजाम दिया जा रहा है. मौके पर उपस्थित राजद नेता बिनोद श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता शैलेंद्र शुक्ला, मणिभूषण श्रीवास्तव सहित तमाम विरोधी दल के नेताओं ने नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. साथ ही कहा कि सरकार की नाकामी का नतीजा है कि अपराधी सरेआम लोगों का खून बहा रहे हैं.

मालूम हो कि शहर में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मुनमुन जायसवाल के 30 वर्षीय पुत्र छोटू जायसवाल की बीते शनिवार की सुबह गोली मार कर हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक, छोटू जायसवाल शनिवार की सुबह करीब 10 बजे ज्ञानबाबू चौक स्थित एक चाय दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे छोटू जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में छोटू जायसवाल को घायल अवस्था में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया. इस संबंध में पुलिस ने भूमि विवाद में छोटू जायसवाल की हत्या किये जाने की आशंका जतायी है.

Next Article

Exit mobile version