बिना नंबर की दो बाइक जब्त

मोतिहारीः शहर में बुधवार की शाम को वाहन जांच के दौरान बिना नंबर की दो बाइक को जब्त किया गया है. प्रशिक्षु आइपीएस कुमार आशीष ने बताया कि छतौनी चौक से यामाहा आर-15 तथा जानपुल से हीरो होंडा बाइक जब्त किया गया है. दोनों बाइक पर नंबर अंकित नहीं था. उन्होंने बताया कि बाइक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 4:27 AM

मोतिहारीः शहर में बुधवार की शाम को वाहन जांच के दौरान बिना नंबर की दो बाइक को जब्त किया गया है. प्रशिक्षु आइपीएस कुमार आशीष ने बताया कि छतौनी चौक से यामाहा आर-15 तथा जानपुल से हीरो होंडा बाइक जब्त किया गया है. दोनों बाइक पर नंबर अंकित नहीं था. उन्होंने बताया कि बाइक के कागजात का सत्यापन किया जा रहा है.

बस रेड चेकिंग में 20 हजार जुर्माना हुआ वसूल

मोतिहारी . समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर वाणिज्य डीसीएम एमएआइ हूमायूं के निर्देश पर गुरुवार को रेल प्रशासन ने मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर बस रेड चेकिंग अभियान चलाया़ कार्रवाई में 50 बेटिकट यात्री एवं 50 अद्द अनबुक सामान पकडे गय़े चेक एंड चार्ज सिस्टम के तहत पकड़े गये यात्रिओं से जुर्माना की 20 हजार रुपये वसूल की गयी़ चेकिंग अभियान का नेतृत्व सीटीटीआइ एसपी सिंह व एस के पंकज कर रहे थ़े इस दौरान टीम ने रेल खंड के मोतीपुर, महवल व चकिया स्टेशन पर कई एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों में टिकट जांच की गयी़.

Next Article

Exit mobile version