Loading election data...

हत्यारों को ढूंढ रही पुलिस

छोटू हत्याकांड . दुश्मनों की बन रही सूची, एक-एक से पूछताछ की तैयारी मोतिहारी : शहर के हेनरी बाजार निवासी कांग्रेस नेता पुत्र छोटू जायसवाल की हत्या क्यू और किसने की, पुलिस को चौथे दिन भी इसका सुराग नहीं मिला. हत्यारों व साजिशकर्ताओं की पहचान के लिए पुलिस की अबतक की सारी कोशिश नाकाम साबित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 6:30 AM

छोटू हत्याकांड . दुश्मनों की बन रही सूची, एक-एक से पूछताछ की तैयारी

मोतिहारी : शहर के हेनरी बाजार निवासी कांग्रेस नेता पुत्र छोटू जायसवाल की हत्या क्यू और किसने की, पुलिस को चौथे दिन भी इसका सुराग नहीं मिला.
हत्यारों व साजिशकर्ताओं की पहचान के लिए पुलिस की अबतक की सारी कोशिश नाकाम साबित हुई है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि छोटू के दुश्मनों की लंबी फेहरिस्त है. दुश्मनों की लंबी फेहरिस्त में वो शख्स कौन है, जिसने छोटू की हत्या कर अपनी दुश्मनी निकाली है, यह पता लगाना पुलिस के लिए कठिन साबित हो रहा है. पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए अब यह पता लगा रही है कि छोटू का किन-किन लोगों से विवाद चल रहा था.
पुलिस छोटू के वैसे दुश्मनों की लिस्ट तैयार कर रही है, उसके बाद एक-एक कर उनलोगों से पूछताछ होगी. फिलहाल आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्हें अलग-अलग जगहों पर रख गहन पूछताछ की जा रही है. मोतिहारी सहित आसपास के जिलों में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा छोटू हत्याकांड की खुद मॉनीटरिंग कर रहे है. इधर हत्यारों की गिरफ्तारी में हो रही विलंब को लेकर मामला विधान सभा तक पहुंचा.
ढाका विधायक फैसल रहमान, हरसिद्धि विधायक राजेंद्र राम, नरकटिया विधायक डाॅ शमीम व समस्तीपुर के विधायक ने विधान सभा के शून्यकाल में छोटू के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग उठायी. बताते चले कि शनिवार की सुबह ज्ञानबाबु चौक स्थित एक चाय दुकान पर बैठे छोटू जायसवाल की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी.
कारोबार व नेतागीरी में हो गये थे कई दुश्मन
पुलिस की माने तो छोटू का जमीन कारोबार, सूद-ब्याज का धंधा सहित राजनीतिक महत्वाकांक्षा को लेकर कई लोगों से दुश्मनी थी. हत्या का कारण कौन बना, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. जिसकी पड़ताल की जा रही है. इसके अलावे आपराधिक गिरोह के सदस्यों से भी जमीन विवाद या अन्य मामलों में हुए नोकझोंक को भी पुलिस गंभीरता से लेकर घटना के कारणों को ढूंढ रही है.
एसपी उपेंद्र शर्मा से तमाम बिंदुओं पर जानकारी ली गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. टीम अपराधियों के करीब पहुंच चुकी है. घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर मामले का जल्द खुलासा किया जायेगा
अनिल कुमार सिंह, डीआइजी, चंपारण रेंज
आधा दर्जन संदिग्ध पुलिस हिरासत में, चल रही है पूछताछ
चौथे दिन भी पुलिस के हाथ रहे खाली, नहीं मिला सुराग

Next Article

Exit mobile version