व्यवसायी से मांगी दस लाख की रंगदारी
सिकरहना (मोतिहारी) : पचपकड़ी बाजार के बर्तन व सर्राफा कारोबारी राकेश कुमार से ने लगातार तीन दिन फोन कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है. व्यवसायी ने बुधवार को पचपकड़ी ओपी में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की […]
सिकरहना (मोतिहारी) : पचपकड़ी बाजार के बर्तन व सर्राफा कारोबारी राकेश कुमार से ने लगातार तीन दिन फोन कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है. व्यवसायी ने बुधवार को पचपकड़ी ओपी में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस जांच में जुट गयी है.
राकेश ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर 9973180271 पर 23 नवंबर को शाम 4.22 बजे 9408779776 से तथा 24 नवंबर को 7.32 बजे शाम एवं 26 नवंबर को रात 9.32 मिनट पर मोबाइल नंबर 8172905064 से फोन आया. फोन करनेवाले ने खुद को शिवहर जिले के तरियानी निवासी अजय भाई बताते हुए दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी. घटना के
व्यवसायी से मांगी
बाद उनका परिवार दहशत में है. ओपी प्रभारी सज्जाद गद्दी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. घटना से पचपकड़ी बाजार के कारोबारियों में बेचैनी बढ़ गयी है. पूर्व में यहां से सर्राफा व्यापारी का अपहरण कर फिरौती की मांग की गयी थी.
रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार
को जान से मारने की धमकी
23, 24 व 26 नवंबर को अपराधी मोबाइल पर कर चुके हैं फोन