डीएम के फर्जी पत्र पर वसूली का खुलासा, तीन पर प्राथमिकी दर्ज
अरेराज (मोतिहारी) : अनुमंडल में शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़ा के बाद अब स्वच्छता अभियान का स्टिकर लगाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. बुधवार को डीएम के गोपनीय शाखा का फर्जी पत्र जारी कर प्रति स्टिकर 30 रुपये की वसूली की जा रही थी. मामले में रोहतास के जटवरिया निवासी सुनील […]
अरेराज (मोतिहारी) : अनुमंडल में शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़ा के बाद अब स्वच्छता अभियान का स्टिकर लगाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. बुधवार को डीएम के गोपनीय शाखा का फर्जी पत्र जारी कर प्रति स्टिकर 30 रुपये की वसूली की जा रही थी. मामले में रोहतास के जटवरिया निवासी सुनील सिंह व पीठनी निवासी योगेंद्र सिंह को ग्रामीणों ने पकड़ कर अधिकारी को सौंप दिया, लेकिन दोनों चकमा देकर भाग निकले. डीएम रमण कुमार ने अरेराज बीडीओ को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.
बताया जाता है कि पत्र की प्रति सभी बीडीओ के नाम जारी किया गया है. पत्र पत्रांक 342 गो. मोती. दिनांक 16 नवंबर 17 को अनूप कुमार पांडेय थाना दिनारा रोहतास के नाम जारी किया गया है. पत्र पर उपसमाहर्ता प्रभारी गोपनीय शाखा का हस्ताक्षर है, जिसमें डीएम के आदेश का भी हवाला दिया गया है. पकड़े गये दोनों युवकों के पास से भारी संख्या में स्टिकर, वसूली गयी राशि, बैग व
डीएम के फर्जी पत्र
रसीद जब्त किया गया है. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर प्रशासन को सूचित किया. सूचना पर बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने पहुंच कर सैकड़ों स्टिकर, वसूली गयी राशि, दो बैग व रसीद को जब्त किया. इसी दौरान दोनों युवक चकमा देकर भागने में सफल रहे. मामले में बीडीओ ने गोविंदगंज थाने में फर्जीवाड़ा को लेकर तीन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
प्राथमिकी में श्री पांडेय ने बताया कि थाने के नवादा पंचायत में जिला पदाधिकारी सह उप समाहर्ता प्रभारी गोपनीय शाखा के पत्रांक 342 दिनांक 16 नवंबर के आदेश पत्र को लेकर रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के पीठनी गांव के बृजकिशोर पांडेय के पुत्र अनूप कुमार पांडेय ने स्वच्छता अभियान का स्टिकर प्रत्येक परिवार से 30 रुपये लेकर दिया जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर पत्र को जब्त किया गया. पावती रसीद भी दी जा रही थी. ग्रामीणों की मानें, तो इस एजेंसी द्वारा ममरखा पंचायत व चटिया चिंतामनपुर पंचायत में हजारों की वसूली की जा चुकी है. गोविंदगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
अरेराज की नवादा पंचायत की घटना
स्वच्छता अभियान के नाम पर हो रहा था फर्जीवाड़ा
प्रति स्टिकर प्रति परिवार वसूले जा रहे थे 30 रुपये
आरोपित तीनों रोहतास जिले के दिनारा थाना
क्षेत्र के रहनेवाले
ममरखा, चटिया पंचायत के सैकड़ों परिवार हुए ठगी के शिकार
ग्रामीणों ने दो को पकड़ पुलिस को सौंपा, चकमा देकर दोनों हुए फरार