तेतरिया कृषि फार्म हाउस में फसल को बरबाद कर रहे पशु
निरीक्षण के क्रम बीएओ मोहन दास मिले फरार मधुबन : कृषि विभाग के फार्म हाउस राजकीय गुणन प्रक्षेत्र तेतरिया में छह हेक्टेयर में अरहर की खेती की गयी है. जिसे स्थानीय पशु द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है. सूचना पर जिला कृषि पदाधिकारी ओंकार नाथ सिंह फार्म पहुंचकर क्षति का आकलन किया है. इस दौरान […]
निरीक्षण के क्रम बीएओ मोहन दास मिले फरार
मधुबन : कृषि विभाग के फार्म हाउस राजकीय गुणन प्रक्षेत्र तेतरिया में छह हेक्टेयर में अरहर की खेती की गयी है. जिसे स्थानीय पशु द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है. सूचना पर जिला कृषि पदाधिकारी ओंकार नाथ सिंह फार्म पहुंचकर क्षति का आकलन किया है. इस दौरान तेतरिया बीएओ मोहन दास फरार मिले.
जिसको लेकर डीएओ श्री सिंह ने बीएओ से स्पष्टीकरण मांगा है. डीएओ ने बताया कि तेतरिया फार्म हाउस के चारों तरफ लगे वार्वेट फैसिंग ( तार बैरिकेडिंग) को कतिपय लोगों द्वारा काट दिया गया है. जिससे आसानी पशु फार्म हाउस में घुसकर फसल बर्बाद कर रहे है. जिसको लेकर डीएओ ने कहा वैसे पशुपालकों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी
. जिसको लेकर प्रक्षेत्र सहायक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इधर डीएओ ने मधुबन में अनुदानित दर पर वितरण बीज भंडारों का जायजा लिया. जिन्हें पारदर्शिता के साथ दुकानों पर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया.
डीएओ दुकानदारों को पक्का बिल पर खरीद बिक्री का निर्देश दिया. कहा ग्राहकों हरहाल में बेचे गये वस्तुओं का बिल दुकानदार दे.इसके साथ ही दुकानदार जो सामान बेच रहे है. उसका भी बिल रखे. जिसमें किसी प्रकार की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जायेगी.