मोतिहारीः पैक्स अध्यक्ष के देवर को चाकू से गोदा

मोतिहारीः पताही थाना क्षेत्र के बड़का बलुआ गांव में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण पैक्स अध्यक्ष आशा सिंह के देवर भोला कुमार को चाकू गोद कर घायल कर दिया गया. हमलावरों ने उसके सिर से पांव तक कई जगह चाकू मारा. घटना गुरुवार की रात की है. गंभीर रूप से घायल भोला को चिंताजनक स्थित में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 2:57 AM

मोतिहारीः पताही थाना क्षेत्र के बड़का बलुआ गांव में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण पैक्स अध्यक्ष आशा सिंह के देवर भोला कुमार को चाकू गोद कर घायल कर दिया गया. हमलावरों ने उसके सिर से पांव तक कई जगह चाकू मारा. घटना गुरुवार की रात की है. गंभीर रूप से घायल भोला को चिंताजनक स्थित में शहर के रहमानिया नर्सिग होम में भरती कराया गया है.

सूचना पर थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक सभी हमलावर भाग चुके थे. घटनास्थल से एक बाइक जब्त की गई है.घायल भोला ने बताया कि गुरुवार को उसके घर पर शिवहर लोकसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी अंगेश कुमार के भाई वोट मांगने आये थे. उनका स्वागत सत्कार किया गया. उनके जाने के कुछ देर बाद ग्रामीण राजीव सिंह दरवाजा पर आकर अनाप-शनाप बोलने लगा.

उसका कहना था कि बसपा प्रत्याशी के भाई को दरवाजा पर क्यों बैठने दिया. इसी बात को लेकर उसके साथ नोकझोंक हुई. उसके बाद राजीव के साथ पूर्व मुखिया अशोक सिंह, राजकिशोर साह, रामाधार साह व राजेश कुमार दरवाजा पर चढ़ कर गाली गलौज करने लगे. इसी बीच चार लोगों ने मिलकर भोला को पकड़ लिया और राजेश ने चाकू मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला पट्टीदारी का है. दोनों पट्टीदारों के बीच पहले से दुश्मनी चली आ रही है. आवेदन मिलने के बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version