होटल सत्कार में प्रशासन ने लगाया ताला

मोतिहारीः नगर पुलिस ने शुक्रवार को बलुआ स्थित होटल सत्कार (आवासीय) को सील का दिया. इसके लिए सीओ समीर कुमार शरण को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था. उनकी मौजूदगी में पुलिस ने होटल के सभी कमरों को किया है. उक्त कार्रवाई सदर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार के आदेश पर हुई है. इसकी पुष्टि नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 3:06 AM

मोतिहारीः नगर पुलिस ने शुक्रवार को बलुआ स्थित होटल सत्कार (आवासीय) को सील का दिया. इसके लिए सीओ समीर कुमार शरण को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था. उनकी मौजूदगी में पुलिस ने होटल के सभी कमरों को किया है. उक्त कार्रवाई सदर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार के आदेश पर हुई है. इसकी पुष्टि नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने की. उन्होंने बताया कि होटल को एक साल तक के लिए सील किया गया है.

मौके पर इंस्पेक्टर के साथ दारोगा उमाशंकर सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थे. यहां बताते चले कि 21 मार्च को प्रशिक्षु आइपीएस कुमार आशीष ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल सत्कार में छापा मारा था. इस दौरान होटल के एक कमरा से आपत्तिजनक स्थिति में सुगौली की रहने वाली कॉल गर्ल के साथ तुरकौलिया शंकर सरैया के पवन कुमार, लक्ष्मीपुर के विजय कुमार व बलगंगा के मनोज कुमार यादव पकड़े गये थे. इनके साथ होटल संचालक सुधीर कुमार को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. होटल को अनैतिक कार्य के लिए इस्तेमाल करने के आरोप में सील किया गया है.

Next Article

Exit mobile version