बेतियाराज की जमीन पर बसे लोगों ने किया प्रदर्शन

शहर के वार्ड 20 व 21 के थे प्रदर्शनकारी 271 लोगों को अंचल से मिला नोटिस मोतिहारी : वर्षों से बेतियाराज की भूमि पर बसे छतौनी, इंदिरा नगर, भवानीपुर जिरात आदि के लोगों ने मंगलवार को समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि हमलोग वार्ड 20 व 21 के वोटर हैं और भूमिहीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 6:33 AM

शहर के वार्ड 20 व 21 के

थे प्रदर्शनकारी
271 लोगों को अंचल से मिला नोटिस
मोतिहारी : वर्षों से बेतियाराज की भूमि पर बसे छतौनी, इंदिरा नगर, भवानीपुर जिरात आदि के लोगों ने मंगलवार को समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि हमलोग वार्ड 20 व 21 के वोटर हैं और भूमिहीन हैं. 65 वर्षों से उक्त भूमि पर रह रहे हैं, जिसे सरकार अतिक्रमणकारी घोषित कर रही है. हम सरकार के हर राजस्व संबंधी निर्देश का पालन करते आये हैं. सरकार हमें उक्त भूमि पर रहने दे. इन मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में पुरुष-महिलाओं ने समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों का शिष्टमंडल सदर एसडीओ रजनीश लाल से मिला, जहां समस्या का सहानुभूतिपूर्वक वार्ता होने के बाद प्रदर्शनकारी वापस लौट आये. प्रदर्शनकारियों में विश्वनाथ पटेल, आलोक राउत, जहादुन नेशा, उमेश बैठा, बहादुर साह, मनोज गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग थे. यहां बता दें कि बेतिया राज की जमीन पर बसे करीब 271 लोगों को अंचल द्वारा अतिक्रमण वाद संख्या 1/2017-18 के तहत नोटिस देते हुए पांच दिसंबर तक भूमि तक खाली करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version