छोटू हत्याकांड में पुिलस ने की छापेमारी, दो हिरासत में
चकिया, केसरिया, राजेपुर व साहेबगंज में चला अभियान सिगरेट सिंह व सुमन सौरभ के छुपे होने की थी सूचना कॉन्ट्रैक्ट किलर के रूप में चिह्नित हुए हैं दोनों अपराधी मोतिहारी : पुलिस ने कांग्रेस नेता पुत्र छोटू जायसवाल हत्याकांड में दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उसने पूछताछ चल रही है. बताया जाता है […]
चकिया, केसरिया, राजेपुर व साहेबगंज में चला अभियान
सिगरेट सिंह व सुमन सौरभ के
छुपे होने की थी सूचना
कॉन्ट्रैक्ट किलर के रूप में चिह्नित
हुए हैं दोनों अपराधी
मोतिहारी : पुलिस ने कांग्रेस नेता पुत्र छोटू जायसवाल हत्याकांड में दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उसने पूछताछ चल रही है. बताया जाता है कि पुलिस ने हत्याकांड में चिह्नित कंट्रैक्ट कीलर सिगरेट सिंह व सुमन सौरभ की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार की रात मोतिहारी व मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान शक के आधार पर दो संदिग्ध को हिरासत में लिया. पुलिस ने राजेपुर, केसरिया, चकिया के अलावे मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में छापेमारी की.
पुलिस छोटू हत्याकांड को अब वर्चस्व की लड़ाई मान अनुसंधान शुरू की है. शहर के व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने में छोटू अड़चन डाल रहा
था, जिसके कारण ही अपराधियों ने उसके दुश्मनों से मिल हत्या की साजिश रची, उसके बाद छोटू को रास्ते से हटा दिया. पुलिस का कहना है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.