15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आटा चक्की संचालक से मांगी दस लाख की रंगदारी

मधुबन, मोतिहारीः मधुबन के अट्टा चक्की व्यवसायी राजनारायण गुप्ता के मोबाइल पर अज्ञात अपराधियों ने फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. राशि नहीं मिलने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. इस संबंध में राजनारायण गुप्ता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. व्यवसायी परिवार दहशत में है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, […]

मधुबन, मोतिहारीः मधुबन के अट्टा चक्की व्यवसायी राजनारायण गुप्ता के मोबाइल पर अज्ञात अपराधियों ने फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. राशि नहीं मिलने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. इस संबंध में राजनारायण गुप्ता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. व्यवसायी परिवार दहशत में है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 18 अप्रैल की रात व्यवसायी के मोबाइल (9771925724) पर रात्रि आठ बजे +998702833274 से फोन कर अपशब्द कह कर फोन काट दिया गया.

इसके दो मिनट के बाद दुबारा फोन कर ‘ठोंक देंगे’ (जान मारने) की धमकी दी गयी और फोन काट दिया गया. इसके बाद फिर फोन आया, लेकिन व्यस्तता के कारण व्यवसायी ने फोन रिसीव नहीं किया. दुबारा फोन कर 10 पेटी (दस लाख) की रंगदारी मांगी. व्यवसायी पुत्र ने फोन लेकर पूछा कि 10 पेटी क्या होता है, तो फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि 10 पेटी का मतलब नहीं समझते हो, प्रभु जायसवाल बच गये, लेकिन तुम्हारा क्या हश्र होगा, यह समय बतायेगा.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मोबाइल नंबर को कम्प्यूटर शाखा में देकर वैज्ञानिक तरिके से अनुसंधान की जा रही है. मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा व अपराधी गिरफ्तार होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें