बाढ़राहत को ले प्रखंड का घेराव

फेनहारा (मोतिहारी) : प्रखंड क्षेत्र में आये भीषण बाढ़ के बाद राहत से वंचित फेनहारा पंचायत के जमुनिया गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप है कि सीओ व बैंक के मिलीभगत से राशि खाते में नहीं भेजा जा रही है. उप प्रमुख हाजी मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2017 5:26 AM

फेनहारा (मोतिहारी) : प्रखंड क्षेत्र में आये भीषण बाढ़ के बाद राहत से वंचित फेनहारा पंचायत के जमुनिया गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप है कि सीओ व बैंक के मिलीभगत से राशि खाते में नहीं भेजा जा रही है. उप प्रमुख हाजी मो अकिलुर्रहमान ने सीओ से गड़बड़ी को सुधार कर खाते में राशि भेजने की बात कहीं. सीओ भरत भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक खाता व नाम में गड़बड़ी के कारण राशि नहीं गयी है. सेंट्रल बैंक के मैनेजर के नहीं रहने के कारण सूची उपलब्ध नहीं हुआ है. जल्द ही बैंक से सूची लेकर खाता व नाम का सुधार कर राशि को भेज दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version