सदर एसडीओ के फर्जी हस्ताक्षर व जाली चेक से सात लाख 38 हजार की निकासी
मोतिहारी : सरकारी खजाने से जाली चेक व फर्जी हस्ताक्षर से लाखों की निकासी का मामला पकड़ में आया है. यह पैसा सदर एसडीओ रजनीश लाल के सरकारी बैंक एकाउंट से निकला है. इसको लेकर एसडीओ के निर्देश पर उनके नाजिर सोनालाल प्रसाद ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार […]
मोतिहारी : सरकारी खजाने से जाली चेक व फर्जी हस्ताक्षर से लाखों की निकासी का मामला पकड़ में आया है. यह पैसा सदर एसडीओ रजनीश लाल के सरकारी बैंक एकाउंट से निकला है. इसको लेकर एसडीओ के निर्देश पर उनके नाजिर सोनालाल प्रसाद ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. बताया जाता है कि जिस चेक नंबर से पैसे की निकासी हुई है
, वह चेक एसडीओ कार्यालय में सुरक्षित है.जाली चेक पर एसडीओ का फर्जी हस्ताक्षर कर मुजफ्फरपुर के पीएनबी शाखा व दिल्ली के बैंक से पैसा निकाला गया है.बैंक से डिटले मांगने के बाद जब चेकबुक की खोजबीन की गयी तो उस नंबर का चेक कार्यालय में सुरक्षित था, उसके बाद एसडीओ ने नाजिर को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार, एसडीओ का सरकारी एकाउंट समहरणालय परिसर स्थित एसबीआइ शाखा में है. इस दौरान जालसाजों ने उनके चेक नंबर 125196, 125197,125198 के 125199 का जाली चेक बना उसपर उनका फर्जी हस्ताक्षर कर पीएनबी के मुजफ्फरपुर व दिल्ली के केनाट पैलेस शाखा में जमा कर सात लाख 36 हजार 340 रूपये