मोतिहारी : जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित 19 दारोगा व दो जमादारों का तबादला किया गया है. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने 24 घंटे के अंदर संबंधित थाने में योगदान करने का निर्देश दिया है. दारोगा ओंकारनाथ झा को छतौनी से केसरिया, सचिदानंद प्रसाद को बंजरिया से कोटवा, उमाशंकर राम को गोविंदगंज से मधुबन, विद्यानंद राम को मधुबन से गोविंदगंज, कंचन सिंह को मधुबन से महुआवा, चंद्रभूषण को मधुबन से पीपरा, दीवाकर को शिकारगंज से अरेराज ओपी, अरविंद कुमार ठाकुर को आदापुर से मधुबन, त्रिलोकीनाथ राय को महुआवा से छौड़ादानो,
कमलेश कुमार राय को अरेराज ओपी से शिकारगंज, रणधीर कुमार को पीपरा से पुलिस केंद्र, कृष्ण कुमार को पीपरा से छतौनी, गोपाल प्रसाद सिन्हा को छौड़ादानो से पीपरा, एजाज आलम को छौड़ादानो से मधुबन, गितेश रोशन प्रिंस को पहाड़पुर से लखौरा, कामेश्वर प्रसाद को कोटवा से हरसिद्धि, मंकेश्वर महतो को हरसिद्धि से पकड़ीदयाल, रवि कुमार गुप्ता को मुफस्सिल से कोटवा व मेहीलाल यादव को कोटवा से बंजरिया थाना में पदस्थापित किया गया है. वहीं जमादार मनोज कुमार सिंह को पचपकड़ी से कोटवा व गोविंद ओझा को कोटवा से पचपकड़ी थाना में पोस्टिंग हुई है. स्थानांतरण के साथ ही एसपी ने संबंधित थानाध्यक्षों को स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों से लंबित कांडों का प्रभार लेने का भी निर्देश दिया है.