अवैध चरस का कारोबारी था सीएसपी संचालक
मधुबन : माड़ीपुर माल गांव का विकास कुमार सीएसपी संचालन के साथ नशे का कारोबार भी धड़ल्ले से करता था. पुलिसिया पूछताछ में उन्होंने कई खुलासे किये हैं. बताया जाता है कि विकास शराब व चरस की खेप को मधुबन में खपाने की कोशिश में जुटा था. बताया जाता है कि, उत्तरप्रदेश, पश्चिमी चंपारण, बगहा […]
मधुबन : माड़ीपुर माल गांव का विकास कुमार सीएसपी संचालन के साथ नशे का कारोबार भी धड़ल्ले से करता था. पुलिसिया पूछताछ में उन्होंने कई खुलासे किये हैं.
बताया जाता है कि विकास शराब व चरस की खेप को मधुबन में खपाने की कोशिश में जुटा था. बताया जाता है कि, उत्तरप्रदेश, पश्चिमी चंपारण, बगहा व सीतामढ़ी के तस्करों से उसका नेटवर्किंग है. विकास की गिरफ्तारी के बाद उसके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा ने बुधवार को मधुबन थाने पहुंच कर मामले की जांच की. हालांकि, मधुबन थाने में उसके विरुद्ध कोई मामला अंकित नहीं मिला. एसपी ने थानेदार को अवैध कारोबारियों को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
इधर, थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि विकास के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों की पहचान करने के साथ उसके खुलासे के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. कहा कि किसी तरह के नशे के कारोबारी को बख्शा नहीं जायेगा. क्षेत्र में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.
उत्तर-प्रदेश व हरियाणा तक
फैला हुआ है नेटवर्क
पूछताछ में किया खुलासा, जांच
में जुटी पुलिस
चकिया पुलिस के हत्थे चढ़ा
अन्य साथियों के साथ