केंद्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष पद चुनाव की तिथि जारी
मोतिहारी : बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय सहकारी बैंकों के निदेशक मंडल का निर्वाचन कराने के लिए तिथि जारी कर दी है, अगर सर्वसम्मति नहीं बना अध्यक्ष पद के लिए, तो 18 जनवरी, 18 को मतदान के द्वारा अध्यक्ष पद का चुनाव होगा और मतगणना भी उसी दिन शाम को हो जायेगी. वर्तमान में […]
मोतिहारी : बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय सहकारी बैंकों के निदेशक मंडल का निर्वाचन कराने के लिए तिथि जारी कर दी है, अगर सर्वसम्मति नहीं बना अध्यक्ष पद के लिए, तो 18 जनवरी, 18 को मतदान के द्वारा अध्यक्ष पद का चुनाव होगा और मतगणना भी उसी दिन शाम को हो जायेगी.
वर्तमान में केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह हैं. जारी निर्देश के आलोक में निर्वाचित होने वाले एकल पदों यथा अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष पर आरक्षण लागू नहीं होगा. किंतु इन पदों की गणना निदेशक मंडल के लिए होगी और पूरे निदेशक मंडल पर आरक्षण का प्रावधान लागू होगा. जैसे 12 सदस्यीय निदेशक मंडल में अध्यक्ष, सचिव पद सीधे निर्वाचन से होना हो तो इन दो पदों को अनारक्षित मानते हुए शेष 10 पदों में छह पद आरक्षित होंगे. सहकारी समिति के प्रबंध कार्यकारिणी समिति में अजा, जजा के लिए दो, पिछड़े वर्ग के लिए दो और अतिपिछडे वर्ग के लिए दो सीट आरक्षित किये जायेंगे.
पूर्वी चंपारण जिले में केंद्रीय सहकारी बैंक के चुनाव में बैंक अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए 505 वोटर मतदान करेंगे. जिसमें पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल, बुन कर सहयोग समिति, मत्स्यजीवी सहयोग समिति, केंद्रीय सहकारी बैंक से संबद्ध अन्य समिति को भी मतदान का अधिकार होगा.
505 वोटर करेंगे अध्यक्ष पद के लिए मतदान
यह होगी चुनाव प्रक्रिया
सूचना का प्रकाशन 22 दिसंबर, 17
नामांकन तिथि-8 जनवरी,18
संवीक्षा तिथि-9 जनवरी
नाम वापसी – 10 जनवरी
मतदान -18 जनवरी
मतगणना-18 जनवरी