चंपारण को स्वच्छ व शौचमुक्त बनाना यात्रा का उद्देश्य
पीपराकोठी : चंपारण का रण के तहत आगामी 23 दिसम्बर से चंद्रहिया गांधी स्मारक परिसर से डीएम रमण कुमार पदयात्रा आरंभ करेंगे. खुले में शौचमुक्त करने के उद्देश्य से आयोजित यह पदयात्रा चंद्रहिया से चलकर चंद्रहिया गांव, चंद्रहिया हरिजन टोली, सलेमपुर, अनुसूचित जाति टोला, गोबिन्दापुर रविदास टोला, टिकैता, कवलपुर होते हुए केसरिया बौद्ध स्तूप तक […]
पीपराकोठी : चंपारण का रण के तहत आगामी 23 दिसम्बर से चंद्रहिया गांधी स्मारक परिसर से डीएम रमण कुमार पदयात्रा आरंभ करेंगे. खुले में शौचमुक्त करने के उद्देश्य से आयोजित यह पदयात्रा चंद्रहिया से चलकर चंद्रहिया गांव, चंद्रहिया हरिजन टोली, सलेमपुर, अनुसूचित जाति टोला, गोबिन्दापुर रविदास टोला, टिकैता, कवलपुर होते हुए केसरिया बौद्ध स्तूप तक होगी.
यह पदयात्रा 100 किलोमीटर होगी. पदयात्रा के सफलता को लेकर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बीडीओ रितेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि चम्पारण का रण पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए अभियान चल रहा है. चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह तक के अभियान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वच्छता अभियान के तहत पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त करने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यक्रम में ससमय मौजूद रहने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से सीओ ललित कुमार झा, बीसीओ बिरेन्द्र कुमार, मनरेगा पीओ प्रशांत मोहन ठाकुर, बीइओ अजीत कुमार शर्मा व बीआरपी मनोज ठाकुर सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.