1.6 लाख उपभोक्ताओं का कटेगा बिजली कनेक्शन

मोतिहारी : शहर से लेकर गांव तक के बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में लापरवाही अब महंगी पड़ने वाली है. इसलिए कि विभाग ने बिजली बिल जमा करने में उदासीनता बरतने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार किया है. खासकर, ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर विभाग नजर पैनी है. जानकारी के मुताबिक, मोतिहारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 5:02 AM

मोतिहारी : शहर से लेकर गांव तक के बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में लापरवाही अब महंगी पड़ने वाली है. इसलिए कि विभाग ने बिजली बिल जमा करने में उदासीनता बरतने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार किया है. खासकर, ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर विभाग नजर पैनी है. जानकारी के मुताबिक, मोतिहारी डिवीजन अंतर्गत मोतिहारी, चकिया व अरेराज प्रखंड में उपभोक्ताओं की संख्या 1 लाख 52 हजार है. इसमें से 1 लाख 6 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं,

जिन्होंने अपने घर में बिजली लगाने के बाद बिजली बिल जमा ही नहीं किया है. अधिकारियों की माने तो ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा दिया जाएगा. कनेक्शन काटने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. ऐसे में यूं कहें कि कुछ दिनों में बिजली का भूगतान ससमय जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गाज गिरे तो आश्चर्य नहीं. इसको लेकर कार्यपालक अभियंता ने एसडीओ व जेई को निर्देश जारी किया है. बताया जाता है कि लक्ष्य के एवज में वसूली कम हो रही है. इसको लेकर विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार किया है.

बिजली लगने के बाद से ही नहीं किया है भुगतान
लक्ष्य के अनुरूप नहीं
हो रही वसूली
स्कीम का उठा सकते हैं लाभ
बिजली विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए कुछ दिन पूर्व एक स्कीम शुरू की थी. इसके अंतर्गत घरेलू उपभोक्ता व बीपीएल परिवार के लोगों का बिल कितना भी हो, दो हजार से तीन हजार रूपया देने पर फिलवक्त बिजली बिल जमा करने से मुक्ति मिल जाएगी. वहीं बचे बकाए पर एक साल बाद निर्णय होगा. यह स्कीम शुरूआती दिनों में काफी कारगर रही. इसके तहत उपभोक्ताओं ने लाभ भी उठाया. बावजूद अधिकांश उपभोक्ता स्कीम की जानकारियों से अंजान है. अधिकारियों की माने तो इस स्कीम का उपभोक्ता आज भी लाभ उठा सकते हैं.
लक्ष्य के एवज में कम हो रही वसूली
मोतिहारी डिवीजन में उपभोक्ताओं की संख्या 1 लाख 52 हजार है. इसमें से 1 लाख 6 हजार उपभोक्ताओं ने अपने घर में बिजली लगाने के बाद बिल जमा नहीं किया है. ऐसे उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जाएगा. लक्ष्य के एवज में वसूली कम हो रही है.
अजय कुमार मिश्र, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, मोतिहारी

Next Article

Exit mobile version