रंगदारी नहीं देने पर किया जानलेवा हमला

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बैरिया निवासी विनय कुमार से पचास हजार की रंगदारी मांगी गयी. रंगदारी नहीं देने पर सोमवार की सुबह बनकट गांव के पास जानलेवा हमला किया गया. वह बाइक से अपने घर लौट रहा था. उसी समय हमलावरों ने घटना को अंजाम देकर सभी फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने खून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:04 AM

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बैरिया निवासी विनय कुमार से पचास हजार की रंगदारी मांगी गयी. रंगदारी नहीं देने पर सोमवार की सुबह बनकट गांव के पास जानलेवा हमला किया गया. वह बाइक से अपने घर लौट रहा था. उसी समय हमलावरों ने घटना को अंजाम देकर सभी फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ विनय को उठा सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना को लेकर विनय ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. बताया कि छतौनी से घर लौट रहा था. इस दौरान बनकट के पास तीन बाइक पर सवार सरबजीत राय, अजीत राय के अलावा पांच अज्ञात लोगों ने घेर लिया. कहा कि अबतक रंगदारी का पैसा नहीं पहुंचाया, आज इसे जान से मार देना है. यह कहते हुए घातक हथियार से हमला कर दिया. चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो सभी हमलावर फरार हो गये. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version