गांधी नगर में घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण की चोरी
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
मकान व दुकानों का ताला तोड़ ढाई लाख की चोरी
Advertisement
गांधी नगर में घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण की चोरी पचमंदिर में मोबाइल दुकान से सामान व नकद की चोरी स्टेशन रोड में दुकान का ताला तोड़ हजारों की चोरी मोतिहारी : रविवार की रात चोरों ने एक मकान व दो दुकानों का ताला तोड़ करीब ढाई लाख की संपत्ति चुरा ली. गांधी […]

ऑडियो सुनें
पचमंदिर में मोबाइल दुकान से सामान व नकद की चोरी
स्टेशन रोड में दुकान का ताला तोड़ हजारों की चोरी
मोतिहारी : रविवार की रात चोरों ने एक मकान व दो दुकानों का ताला तोड़ करीब ढाई लाख की संपत्ति चुरा ली. गांधी नगर रमना मुहल्ला में एक घर का ताला तोड़ नकद सहित करीब दो लाख का आभूषण चुरा लिया. वहीं स्टेशन रोड व पचमंदिर रोड में दो दुकानों का ताला तोड़ तकरिबन 50 हजार की संपत्ति गायब कर दी. घटना को लेकर दोनों व्यवसायी व गृहस्वामी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. शहर के गांधी नगर रमना के अमित जायसवाल ने पुलिस को बताया है कि उसके दादा का देहांत हो गया था.
श्राद्धकर्म में सपरिवार अपने गांव शिकारगंज के परेउवा गया था. इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़ 30 हजार नकद, आधा किलो चांदी का जेवर सहित मां व दादी के करीब छह भर सोने का आभूषण चोरी कर ली. चोरी गयी आभूषणों की कीमत लगभग दो लाख रूपये बताया. पड़ोसियों की सूचना पर सोमवार को अमित घर पहुंचा और छानबीन के बाद घटना की लिखित सूचना थाने को दी. इधर पचमंदिर रोड स्थित गौरव कुमार की नारायण मोबाइल कवर हाउस नामक दुकान का शटर तोड़ चोरों ने 25 हजार का समान व करीब 15 सौ नकद चुरा लिया. व्यवसायी ने नगर थाना में आवेदन दिया है.
चोरी की तीसरी घटना स्टेशन रोड में घटी है. स्टेशन रोड स्थित टेलिफोन एक्चेंज के सामने शिवकुमार पटेल के दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने पांच हजार नकद, 20 पीस कीमती साड़ी व कम्बल चुरा लिया. शिवकुमार ने भी नगर थाना में घटना की लिखित शिकायत की है. नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. बताते चले कि शहर में एक रात तीन चोरी की घटनाओं ने पुलिस की रात्री गश्ती की पोल खोल कर रख दी है. चोरी की घटनाओं से स्पष्ट होता है कि पुलिस गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement