ढाई घंटे ही चली क्लास

मोतिहारीः शिक्षा विभाग ने मंगलवार से विद्यालयों को प्रात:कालीन संचालित करने का निर्देश दिया था, लेकिन विभाग के इस निर्देश का शत प्रतिशत पालन नहीं हो सका. कुछ विद्यालय तो डे ही चले, वहीं अधिकांश विद्यालय अन्य दिनों के तरह पूर्ववत समय पर खुले व प्रात:कालीन के समय पर बंद हुए. विलंब से सूचना मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2014 5:25 AM

मोतिहारीः शिक्षा विभाग ने मंगलवार से विद्यालयों को प्रात:कालीन संचालित करने का निर्देश दिया था, लेकिन विभाग के इस निर्देश का शत प्रतिशत पालन नहीं हो सका. कुछ विद्यालय तो डे ही चले, वहीं अधिकांश विद्यालय अन्य दिनों के तरह पूर्ववत समय पर खुले व प्रात:कालीन के समय पर बंद हुए. विलंब से सूचना मिलने के कारण विद्यालय डे के समय खुले, लेकिन ज्यों-ज्यों शिक्षकों को विद्यालय प्रात:कालीन होने की सूचना प्राप्त हुई विद्यालय बंद होते गये. कुल मिला कर विद्यालय नौ बजे खुले व 11:30 बजे बंद हो गये.

वहीं, विद्यालयों को प्रात:कालीन किये जाने से उन छात्रों की परेशानी कम नहीं हुई है, जिनका विद्यालय अन्य विद्यालयों में शिफ्ट किया गया है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में दूसरे विद्यालयों में 561 विद्यालयों को शिफ्ट किया गया है. जिन विद्यालयों में अतिरिक्त भवन है, वहां तो दोनों विद्यालयों की पढ़ाई एक ही साथ होती है, परंतु जहां अतिरिक्त भवन नहीं है, वहां दो शिफ्टों में विद्यालय चलते हैं.

प्रथम शिफ्ट सात से 12 बजे तथा दूसरा शिफ्ट 12 से पांच बजे तक चलता है. ऐसी स्थिति में लगभग 30 विद्यालयों के पढ़ाई दूसरे शिफ्ट में 12 से पांच बजे तक होती है. छुट्टी के समय तो इन बच्चों को राहत मिलेगी, लेकिन विद्यालय आने के समय सूरज की आग बरसाती किरणों का सामना करना पड़ेगा. वहीं, डीइओ डॉ विनोदानंद झा ने बताया कि विद्यालयों को सूचना विलंब से मिली है. इसलिए बुधवार से विद्यालय प्रात:कालीन चलेंगे. उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों को दूसरे विद्यालयों में शिफ्ट किया गया है, अगर वहां भवन हो तो विद्यालय के एचएम व विद्यालय शिक्षा समिति की सहमति से एक ही शिफ्ट में विद्यालय संचालित हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version