मधुबनः राजेपुर पुलिस के गिरफ्त में आया नक्सली राजेपुर मधुबन क्षेत्र का एरिया कमांडर था. जिस पर इलाके में नक्सली संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी थी. यह खुलासा पुलिस की पूछताछ में हुआ. नक्सल अभियान के एएसपी राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली एरिया कमांडर शंकर प्रसाद का संपर्क नक्सली के शीर्ष कमांडरों से है. इनके निर्देशन में वह चुनाव के दौरान इस इलाके को अशांत करने के फिराक में था. इसके मंसूबों को राजेपुर पुलिस समय रहते नाकाम कर दिया है.
एएसपी श्री कुमार ने बताया कि शंकर नक्सली संगठन में युवाओं को शामिल करने के लिए प्रेरित करता था. इसके अलावे संगठन के लिए लेवी की वसूली भी करता था. कई हार्डकोर नक्सलियों के गिरफ्तारी के बाद संगठन में शंकर की अहमियत बढ़ गयी थी. इसकी गिरफ्तारी प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण है. पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य नक्सलियों के गिरफ्तारी के लिए मुहिम छेड़ दिया है. उधर, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित सभी थानों के विभिन्न सड़कों, पुलियों की डिमांइनिंग लगातार की जा रही है. एएसपी श्री कुमार ने कहा कि प्रशासन नक्सलियों के किसी भी मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी. इलाके में लगातार ऑपरेशन जारी है.