मोतिहारीः कमल कीचड़ में खिलता है. हमने इतना विकास कर दिया है कि अब कीचड़ दिखता ही नहीं. कमल खिलेगा कैसे. बिहार में न रहेगा कीचड़ और न खिलेगा कमल. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पताही उच्च विद्यालय परिसर में कहीं.
उन्होंने कहा, भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को आगे किया है, जिससे देश की सामाजिक समरसता व सद्भाव को खतरा है. इससे समाज का बिखराव हो जायेगा. हमने गंठबंधन के समय ही शर्त रखी थी कि कोई सांप्रदायिक मुद्दे साथ में नहीं उठने चाहिए. लेकिन साथ छोड़ कर एक व्यक्ति को आगे कर देश को विभाजित करने वाले मुद्दों का सहारा लेकर कांग्रेस को परास्त करने का कार्य किया जा रहा है. भाजपा का यह सांप्रदायिक व्यवहार मुङो रास नहीं आया. हमने खुद को देश हित में अलग कर लिया.
राजद पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, हम 20 हजार गांवों में बिजली पहुंचा चुके हैं. शेष में पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है. ऐसे में आप लालटेन जलाने की कल्पना मत करें. आप 15 वर्षो तक घर में नहीं, जंगल में रह कर लालटेन की रौशनी को जला चुके हैं. अब ऐसी गलती दोहराने की जरूरत नहीं है. सभी नेता अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं. हम साढ़े दस करोड़ लोगों के विकास, शांति के लिए कार्य करते हैं. आप काम करते हैं, तो आपको मजदूरी चाहिए. उसी प्रकार हमें भी आप लोग मजदूरी के रूप में जीत का वोट अवश्य दें. उन्होंने शिवहर संसदीय क्षेत्र से शाहिद अली खान और चिरैया विधानसभा उपचुनाव में मंजू देवी को जिताने की अपील की.