आग से हजारों की संपत्ति राख
तत्परता दिखाते हुए लोगों ने आग पर पाया काबूप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने […]
तत्परता दिखाते हुए लोगों ने आग पर पाया काबू
आग लगने के कारण
का नहीं चल सका पता
मोतिहारी : सदर अस्पताल परिसर स्थित एक घर में गुरुवार को आग लग गयी. इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. आनन-फानन में गृहस्वामी व आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया.
तब तक घर में रखे हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. बताया जाता है कि पीड़िता देववंती देवी पैथोलॉजी विभाग में कार्यरत हैं. घटना के वक्त देववंती देवी पैथोलॉजी में ड्यूटी पर तैनात थी. घटना की तत्काल सूचना परिजनों ने गृहस्वामी को दी. झोपड़ी होने के कारण आग ने तेजी से आगोश में लेना शुरू कर दिया.
लेकिन, लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. तब तक घर में रखे पलंग, किचेन का सामान, कपड़ा, पेटी आदि लोगों की संपत्ति जल कर राख हो चुके थे. इधर, आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. हालांकि, स्थानीय लोग व गृहस्वामी द्वारा शाॅर्ट-सर्किट से आग लगने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. समाचार प्रेषण तक परिजन के अलावा आसपास के लोगों में आग के कारणों के अलावा अगलगी की घटना में नुकसान हुए सामान की चर्चा जोरों पर थी.
हो सकता था बड़ा हादसा
सदर परिसर में लगी आग पर काबू पाने लोगों ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो, एक बड़ा हादसा हो सकता था. बताते चले कि जिस घर में आग लगी, उसके सटे कई घर थे. लोगों ने बताया कि आग पर तत्परता दिखाते हुए काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
पहाड़पुर (मोतिहारी) : थाने क्षेत्र के परसौनी इनरवाभार चवर में गुरुवार को आग लगने से खेत में लगे 25 एकड़ गन्ना जल कर राख हो गया. परसौनी निवासी रामनरेश प्रसाद ने इसकी सूचना सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव को दी. सीओ कुमार ने अरेराज फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दिया. सीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर जले हुए खेतों का निरीक्षण कर सीआइ को पीड़ित किसानों की सूची बनाने का निर्देश दिया. पीड़ित किसानों में मंजीत प्रसाद, बाबूलाल प्रसाद, त्रिलोकी प्रसाद, बासुदेव प्रसाद, किशोरी प्रसाद, उमेश प्रसाद, इमाम हुसैन, राजा हुसैन, भूटी साह, जालिम अंसारी, सलीम अंसारी, रगिला प्रसाद, हरेंद्र साह, राजू प्रसाद, हरिश्चंद्र प्रसाद सहित कई किसान शामिल है.