16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की तीन बाइक के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

भवानीपुर जिरात, बड़ाबरियारपुर व पतौरा के रहनेवाले हैं चोर दर्जन भर बाइक चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी बाइक हैंड ओवन कर सरगना दीपक फरार हो चुका है दिल्ली मोतिहारी : छतौनी पुलिस को बाइक चोर गिरोह पर नकेल कसने में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ दीपक गैंग […]

भवानीपुर जिरात, बड़ाबरियारपुर

व पतौरा के रहनेवाले हैं चोर
दर्जन भर बाइक चोरी की घटनाओं
में संलिप्तता स्वीकारी
बाइक हैंड ओवन कर सरगना दीपक फरार हो चुका है दिल्ली
मोतिहारी : छतौनी पुलिस को बाइक चोर गिरोह पर नकेल कसने में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ दीपक गैंग के पांच शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है.
बदमाशों ने दर्जन भर से अधिक बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. वही गिरोह के आधा दर्जन बदमाशों का नाम बताया है, जिसके आधार पर पुलिस टीम बाइक रिकवरी के साथ फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में शहर के भवानीपुर जिरात का राहुल राज उर्फ बबलू, बैजू कुमार, बड़ा बरियारपुर का जितेंद्र कुमार उर्फ टिटू, मुफस्सिल थाना के पतौरा का अमित कुमार व रिशु कुमार शामिल है.
इंस्पेक्टर ने बताया कि सरगना दीपक कुमार भी पतौरा का रहने वाला है. उसने बाइक चोरी कर इन बदमाशों के पास छुपा कर रखा था. इस दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक के साथ पांचों बदमाशों को दबोच लिया. वही दीपक की खोज में उनके घर छापेमारी की गयी. उसके परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि वह दिल्ली फरार हो गया है. छापेमारी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव कर रहे थे. साथ में दारोगा नवनीत कुमार, राजीव रंजन, धनंजय चौधरी, सिपाही मनोज कुमार सहित अन्य शामिल थे.
बाइक मालिक की पहचान के लिए छानबीन शुरू : तीनों बरामद बाइक मालिक की पहचान के लिए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. इंजन व चेसिस नंबर से बाइक मालिकों की पहचान होगी. साथ ही यह पता चलेगा कि चोरों ने कहा से बाइक गायब की थी. इसके लिए परिवहन विभाग को पत्र लिख रिपोर्ट मांगी जायेगी. बरामद बाइक में एक आपाची व दो पैशन प्रो है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बदला हुआ है.
पांच-सात हजार में बेचते हैं चोरी की बाइक : गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि चोरी की बाइक पांच से सात हजार में बेचते है. सरगना दीपक चोरी की बाइक उन्हें हैंड ओवर कर एडवांस में दस हजार रुपये लेकर दिल्ली फरार हो गया. अब ये बदमाश बाइक को पांच से सात हजार में बेच आपस में बंटवारा करनेवाले थे.
इसके लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें