अब मोतिहारी में भी होगी एचआइवी की जांच

मोतिहारी : एचआइवी के मरीजों का सीडी फोर जांच मुजफ्फरपुर, पटना के बजाय अब मोतिहारी सदर अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर पर ही होगी. उक्त मशीन के आ जाने से एचआइवी पीड़ितों को मिलेगी सुविधा. साथ ही भारत सरकार की संस्था नाकों ने यह मशीन उपलब्ध कराया है. मालूम हो कि चंपारण में एचआइवी के मरीजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 5:35 AM

मोतिहारी : एचआइवी के मरीजों का सीडी फोर जांच मुजफ्फरपुर, पटना के बजाय अब मोतिहारी सदर अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर पर ही होगी. उक्त मशीन के आ जाने से एचआइवी पीड़ितों को मिलेगी सुविधा. साथ ही भारत सरकार की संस्था नाकों ने यह मशीन उपलब्ध कराया है. मालूम हो कि चंपारण में एचआइवी के मरीजों की संख्या बिहार में पटना के बाद दूसरे स्थान पर है. इस भयावह स्थिति को देखते हुए नाको ने यह मशीन उपलब्ध कराया है, जिसकी कीमत लगभग आठ लाख है. मशीन के आ जाने से एचआइवी के मरीजों का ब्लड सेंपल मुजफ्फरपुर एवं पटना जांच के लिए भेजा जाता था. वह अब नहीं भेजा जायेगा.

क्या है सीडीफोर मशीन : मरीजों को समय-समय पर सीडीफोर की जांच कराते रहना चाहिए. ताकि एड्स के मरीजों के शरीर के प्रतिरोधक क्षमता का पता चल सके और मरीज का सही इलाज हो सके. पहले यह सेंपल बाहर भेजा जाता था, जिसके कारण इसकी सही गुणवत्ता का पता नहीं चल पाता था. नतीजतन एचआइवी के मरीजों के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता धीरे-धीरे घटती जाती है और मरीज एड्स जैसे घातक बीमारी की चपेट में आने से असमय काल के गाल में प्रवेश कर जाते है.
पटना के बाद मोतिहारी दूसरे स्थान पर
एआरटी सेंटर पर लगेगी सीडी फोर जांच मशीन
मुजफ्फरपुर व पटना जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
नाको ने सदर अस्पताल को दी मशीन
सीडीफोर मशीन एआरटी सेंटर पर आ गयी है. एक सप्ताह के अंदर प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
डाॅ चंद्र सुभाष, नोडल पदाधिकारी, एआरटी सेंटर, सदर अस्पताल, मोतिहारी

Next Article

Exit mobile version