Loading election data...

गोली से घायल छात्र की मौत

-मुख्य आरोपी व्यवसायी शंभु प्रसाद है जेल में -अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी मोतिहारीः शहर के पंच मंदिर बिसातपट्टी मुहल्ला में अपराधियों की गोली से घायल छात्र अमित कुमार की बुधवार को मौत हो गयी. उसका इलाज रहमानिया नर्सिग होम में चल रहा था. बीते रविवार को एक शादी समारोह से लौटते वक्त अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2014 5:57 AM

-मुख्य आरोपी व्यवसायी शंभु प्रसाद है जेल में

-अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी

मोतिहारीः शहर के पंच मंदिर बिसातपट्टी मुहल्ला में अपराधियों की गोली से घायल छात्र अमित कुमार की बुधवार को मौत हो गयी. उसका इलाज रहमानिया नर्सिग होम में चल रहा था. बीते रविवार को एक शादी समारोह से लौटते वक्त अपराधियों ने पीछे से अमित के पीठ में दो गोली मारी थी. तीन दिनों तक जीवन और मौत से जूझने के बाद उसने बुधवार को दम तोड़ दिया.

उसकी मौत की सूचना के बाद नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन व छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार दलबल के साथ नर्सिग होम पहुंचे. वहां उसके परिजन दहाड़ मार रहे थे. पुलिस ने बदहवास परिजनों को समझा-बुझा कर शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने बताया कि गोली कांड के दिन ही मुख्य आरोपी केरोसिन वेंडर व व्यवसायी शंभु प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका हैं. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. यहां बताते चले कि रविवार को अमित व अपने मामा रामबाबू प्रसाद व रजनीश के साथ बंजरिया पंडाल स्थित भीके गॉर्डेन से एक शादी समारोह में शरीक होकर बाइक से घर लौट रहा था. अमित की बाइक आगे थी, जबकि पीछे की बाइक से रामबाबू व रजनीश था. जैसे ही तीनों अपने घर के पास पहुंचे. तभी एक गली से दो बाइक पर सवार छह अपराधी आये और अमित पर अंधाधुन फायरिंग कर दी.

नगर थाना में प्राथमिकी

घटना के बाद रामबाबू प्रसाद ने नगर थाना में आवेदन देकर आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया हैं. अभियुक्तों में व्यवसायी शंभु प्रसाद गुप्ता, उसका पुत्र रोहित कुमार के अलावे मनोज प्रसाद, मदन प्रसाद, राजेश कुमार, विश्वनाथ प्रसाद तथा उसके पुत्र मंटू व विक्की का नाम शामिल हैं.

घटना का कारण

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पुलिस ने नौ अप्रैल को छापेमारी कर शंभु व उसके पुत्र को 45 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. शंभु का कहना था कि अमित ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाया हैं. इसके लिए अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी. दूसरी तरफ अमित ने शंभु के खिलाफ अवैध संपत्ति व कालाबाजारी की जांच को लेकर न्यायालय में रीट दायर किया है. इसी कारण दोनों के बीच दुश्मनी चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version