पतौरा से अमलापट्टी आ रहे युवक को चाकू मारा
मोतिहारीः शहर के अमलापट्टी मुहल्ला के अमित कुमार पर मंगलवार की सुबह जानलेवा हमला किया गया. हमलावरों ने चाकू घोंप कर उसे घायल कर दिया. घटना उस वक्त की है, जब वह पतौरा स्थित अपने पारिवारिक प्रतिष्ठान से अमलापट्टी लौट रहा था. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर पुलिस ने अमित का […]
मोतिहारीः शहर के अमलापट्टी मुहल्ला के अमित कुमार पर मंगलवार की सुबह जानलेवा हमला किया गया. हमलावरों ने चाकू घोंप कर उसे घायल कर दिया. घटना उस वक्त की है, जब वह पतौरा स्थित अपने पारिवारिक प्रतिष्ठान से अमलापट्टी लौट रहा था. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
नगर पुलिस ने अमित का बयान दर्ज किया है. उसने पुलिस को बताया है कि वह सोमवार की शाम में पतौरा गया और वहीं रह गया. सुबह अपने काम का निबटारा कर अमलापट्टी लौट रहा था. वह पतौरा से कुछ दूर आगे बढ़ा ही था कि पहले से घात लगाये हमलावरों ने उसे घेर लिया. पहले उसे बेरहमी से पीटा गया. उसके बाद चाकू मार घायल कर दिया गया.
अमित ने पंच मंदिर बिसातपट्टी मुहल्ला के व्यवसायी श्यामबाबू प्रसाद उर्फ टुल्ला, ओमबाबू प्रसाद, रामबाबू प्रसाद, सोनू कुमार के अलावे पांच-छह अज्ञात को आरोपित किया है. उसने आरोपियों पर चाकू मार घायल करने के बाद पॉकेट से 10 हजार 800 रुपये नकद व गले से एक भर की सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. यहां बताते चले कि चाकू से घायल अमित पंच मंदिर बिसातपट्टी मुहल्ला गोली कांड में जेल गये व्यवसायी शंभु प्रसाद का भतीजा है.