मोबाइल दुकान से हजारों की चोरी
सिकरहना (मोतिहारी) : ढाका आजाद चौक स्थित मनीष टेलीकॉम नामक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने मंगलवार की रात हजारों रुपये मूल्य के मोबाइल व अन्य उपकरणों की चोरी कर ली. घटना की सूचना पर ढाका थाना पुलिस ने दुकान पर पहुंच कर छानबीन की. इस संबंध में ढाका रामचंद्र मोहल्ला निवासी शंभु […]
सिकरहना (मोतिहारी) : ढाका आजाद चौक स्थित मनीष टेलीकॉम नामक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने मंगलवार की रात हजारों रुपये मूल्य के मोबाइल व अन्य उपकरणों की चोरी कर ली. घटना की सूचना पर ढाका थाना पुलिस ने दुकान पर पहुंच कर छानबीन की. इस संबंध में ढाका रामचंद्र मोहल्ला निवासी शंभु कुमार ने थाना को दिये आवेदन में बताया है कि रोज की तरह शाम दुकान बंद कर घर चला गया. बुधवार की सुबह जब मैं दुकान पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो दुकान से पंद्रह पीस मोबाइल हैंडसेट, पंखा, लाउडस्पीकर व अन्य उपकरणों की चोरी कर ली गयी है. बताया कि पूर्व में भी मेरे दुकान में चोरी हो चुकी है. ढाका थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है.