सड़क दुर्घटना में एक की मौत

हरसिद्धिः थाना क्षेत्र के मोतिहारी अरेराज मार्ग के मुरारपुर के समीप गुरुवार को बच्चे को बचाने के क्रम में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बाइक पर दो युवक सवार थे. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि घायल युवक का इलाज रहमानिया हॉस्पिटल मोतिहारी में चल रहा है. मृतक प्रकाश कुमार अरेराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 5:23 AM

हरसिद्धिः थाना क्षेत्र के मोतिहारी अरेराज मार्ग के मुरारपुर के समीप गुरुवार को बच्चे को बचाने के क्रम में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बाइक पर दो युवक सवार थे. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि घायल युवक का इलाज रहमानिया हॉस्पिटल मोतिहारी में चल रहा है. मृतक प्रकाश कुमार अरेराज और घायल संतोष कुमार पुत्र सुरेश पटेल अरेराज दोनों फूल खरीदने मोतिहारी गये थे.

फूल खरीद कर दोनों घर अरेराज हीरो होंडा बाइक से लौट रहे थे कि रास्ते में एक बच्च साइकिल लेकर एकाएक सामने आया. बच्च को बचाने में बाइक रोड पर गिर गयी. इससे दोनों बाइक सवार जख्मी हो गयी, जिसमें से एक की मौत हो गयी. पुष्टि थानाध्यक्ष जयप्रकाश प्रसाद ने की है. घायल संतोष कुमार की स्थिति में सुधार है.

Next Article

Exit mobile version