गुजरात के विकास की बात झूठ का पुलिंदा : मुलायम

चकिया/ढाका, मोतिहारीः धर्म निरपेक्षता सहिष्णुता सामाजिक सद्भाव के प्रति समाजवादी पार्टी दृढ़ संकल्पित है. पार्टी ने देश की सीमा के सवाल सहित भ्रष्टाचार, महंगाई, आदि समस्याओं को लेकर लोकसभा में सवाल उठाया है. ये बातें समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को गांधी मैदान में चुनावी सभा के दौरान कही. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 5:27 AM

चकिया/ढाका, मोतिहारीः धर्म निरपेक्षता सहिष्णुता सामाजिक सद्भाव के प्रति समाजवादी पार्टी दृढ़ संकल्पित है. पार्टी ने देश की सीमा के सवाल सहित भ्रष्टाचार, महंगाई, आदि समस्याओं को लेकर लोकसभा में सवाल उठाया है. ये बातें समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को गांधी मैदान में चुनावी सभा के दौरान कही. उन्होंने कहा, भाजपा व नरेंद्र मोदी गुजरात के विकास की जो बात कर रहे हैं. वह झूठ का पुलिंदा है. गुजरात के किसान आत्महत्या कर रहे हैं.

गुजरात के 17 जिलों में लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू किया गया है. उच्च जाति के ऐसे लोग जो गरीब हैं, सरकार उनके हितों के लिए काम कर रही है. सपा के बिहार प्रदेश प्रभारी किरणमय नंदा ने कहा, चुनाव में मोदी की लहर मीडिया की उपज है. इस चुनाव में मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में तीसरे मोरचे की सरकार बनेगी. सपा प्रत्याशी रघुनाथ गुप्ता ने कहा कि देश में अमन चैन रहना जरूरी है. मुङो सेवा का मौका मिला तो स्थानीय समस्याओं का समाधान किया जायेगा. सभा को नैयर हुसैन, जयप्रकाश यादव, विपिन बिहारी पाठक, रॉकी सिंह, सुमित सिंह, कैलाश प्रसाद यादव ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन प्रदेशाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद यादव ने किया.

दूसरी ओर, ढाका के उच्च विद्यालय में मैदान में सभा को संबोधित करते हुए मुलायम ने शिवहर की सपा प्रत्याशी लवली आनंद के लिए वोट मांगा. वहां उन्होंने कहा कि यदि सपा प्रत्याशी जीतेगी, तो शिवहर को यूपी मॉडल की तरह बनाऊंगा. वहीं, प्रत्याशी लवली आनंद ने कहा, शिवहर की चुनावी लड़ाई चुनौती बन गयी है. इसका जवाब शिवहर की जनता को देना होगा. अन्य प्रत्याशियों के लिए यह चुनाव सत्ता का सुख होगा, लेकिन मेरे लिए यह जिंदगी व मौत का सवाल है. लवली आनंद के बेटे चेतन आनंद ने कहा, मेरे पापा का न्याय जनता की अदालत से लेना है. जनता की अदालत से बड़ी कोई अदालत नहीं होती. वहीं, पुत्री सुरभि आनंद ने कहा कि साजिश के तहत फंसाने वाले को आठ साल की सजा का जवाब देना होगा. मैं इंसाफ मांगने शिवहर आयी हूं. मुङो इंसाफ दें.

Next Article

Exit mobile version