रक्सौल : 11 जनवरी को शहर के कोइरिया टोला में सड़क हादसे का शिकार बेबी देवी की मदद के लिए कई लोग सामने आने लगे है. प्रभात खबर के द्वारा 15 जनवरी के अंक में प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशन के बाद कई संगठनों ने इस बेबस परिवार के मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. इस बीच मंगलवार को युवा जन कल्याण संगठन के द्वारा दूसरी बार पीड़ित परिवार को उनकी जरूरत के हिसाब से ब्लड डोनेट किया गया तथा नकद पैसा देकर भी आर्थिक सहयोग किया गया.
इस दौरान संगठन के सदस्य व पटना हाइकोर्ट के वकील अंशुमान सिंह के द्वारा दी गयी पांच हजार की राशि तथा संगठन के लोगों के द्वारा जमा की गयी चार हजार रुपये की राशि सहित कुल नौ हजार रुपये का सहयोग किया गया. वहीं संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बेबी देवी के इलाज में सहयोग के लिए तीन यूनिट बी पॉजिटिव ब्लड भी दिया गया है.
यहां बता दे कि युवा जनकल्याण संगठन ने पूर्व में भी 5100 रुपये का सहयोग किया था. मौके पर संगठन के अध्यक्ष जियाउल हक, सैफुल आजम, अजीजुल हक, विजय शर्मा, गुड्डू मियां, प्रदीप कुमार, तबरेज आलम, आलोक पांडेय, मो. मुसर्रफ, मो. अलि सहित अन्य मौजूद थे.