घर का ताला तोड़ नकद सहित 50 हजार की चोरी

मोतिहारी : शहर के कोल्हुअरवा मुहल्ला में चोरों ने महिला पुलिसकर्मी कलावती जायसवाल के घर का ताला तोड़ नकद सहित हजारों की संपत्ति चुरा ली. घटना को लेकर उसके पुत्र विशाल कुमार जायसवाल ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि घर पर कोई नहीं था. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 5:45 AM

मोतिहारी : शहर के कोल्हुअरवा मुहल्ला में चोरों ने महिला पुलिसकर्मी कलावती जायसवाल के घर का ताला तोड़ नकद सहित हजारों की संपत्ति चुरा ली. घटना को लेकर उसके पुत्र विशाल कुमार जायसवाल ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि घर पर कोई नहीं था. इस दौरान चोरों ने मेन गेट से लेकर सभी कमरे का ताला तोड़ नकद दस हजार, इनवर्टर की बैट्री, पांच पीस चांदी का सिक्का, एक गैस सिलिंडर, साइकिल सहित करीब 50 हजार की संपत्ति चुरा ली.

उसने आगे बताया है कि मां जहानाबाद में पोस्टेड है. घर के बाकी सदस्य कोल्हुअरवा में रहते है. 13 जनवरी को सपरिवार घर में ताला बंद कर गांव चले गये. इसका फायदा उठा चोरों ने ताला तोड़ चोरी कर ली. नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version