गणतंत्र दिवस पर आतंकी व नक्सली गतिविधि को लेकर रात्रि में चला ट्रेनों में सर्च अभियान

मोतिहारी : गणतंत्र दिवस पर आतंकी व नक्सली गतिविधि को लेकर समस्तीपुर मंडल के सभी रेल व आरपीएफ थाना को अलर्ट किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों को विस्फोटक व नशीले पदार्थ की खोज में ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है. इस कड़ी में मंगलवार की रात्रि गश्ती में बापूधाम मोतिहारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 4:18 AM

मोतिहारी : गणतंत्र दिवस पर आतंकी व नक्सली गतिविधि को लेकर समस्तीपुर मंडल के सभी रेल व आरपीएफ थाना को अलर्ट किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों को विस्फोटक व नशीले पदार्थ की खोज में ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है. इस कड़ी में मंगलवार की रात्रि गश्ती में बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की सघन जांच हुई.

जांच अभियान का नेतृत्व मुजफ्फरपुर डीएसआरपी रामाकांत उपाध्याय कर रहे थे. उनके देखरेख में जांच के लिए दो अलग-अलग टीम बनायी गयी. जिसमें एक टीम का कमान डीएसआरपी स्वयं संभाल रहे थे, वही दूसरी टीम के नेतृत्व की जिम्मेवारी जीआरपी मोतिहारी के प्रभारी थानाध्यक्ष बी एन यादव को सौंपी गयी थी. जांच के क्रम में रेल खंड से रात्रि में गुजरने वाली जननायक, इंटरसीटी व डीएमयू सहित अप व डाउन तीन जोड़ी ट्रेनों की सघन जांच की गयी. इस दौरान ट्रेनों के सवारी बॉगी के अलावे शौचालय तक खंगाला गया. हालांकि जांच में किसी तरह की आपतिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई.

जांच के क्रम में स्टेशन पर संदिग्धगति वाले कुछ लोगों से पूछताछ की गयी. वहीं सत्यापन के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. जानकारी देते हुए डीएसआरपी रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर सभी रेल थाना को अलर्ट रहते हुए सघन जांच के निर्देश दिये गये है. संबंधित थाना पुलिस को राष्ट्रीय पर्व तक ट्रेनों में संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों पर पैनी नजर रखने व ज्वलनशील पदार्थ की खोज में नियमित जांच चलाने के आदेश दिया गया है. इसके आलवे मुख्यालय स्तर से भी ट्रेनों में जांच अभियान की क्रॉस चेकिंग के लिए टीम बनायी गयी है. जो रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों चलाये जा रहे जांच अभियान में सहयोग करेगी.

बापूधाम मोतिहारी में डीएसआरपी के नेतृत्व में हुई सघन जांच
जननायक, इंटरसीटी व डीएमयू सहित छह ट्रेनों को खंगाला
रेलवे की सुरक्षा में तैनाल एजेंसियों को किया गया अलर्ट

Next Article

Exit mobile version